बिजली के तारों से खेलती है महिला, नंगे पांव सरपट चढ़ जाती है खंभों पर और ठीक करती है लाइट

वीडियो डेस्क। ये हैं महाराष्ट्र के बीड की ऊषा जगदाले। इस पुरुष प्रधान समाज को चुनौती देने के लिए ऊषा ने ऐसा पेशा चुना है जिस काम को करने में पुरुष भी हिचकिचाते हैं। लेकिन ऊषा उसी काम को सरपट कर देती हैं। 

| Updated : Aug 10 2020, 10:32 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। ये हैं महाराष्ट्र के बीड की ऊषा जगदाले। इस पुरुष प्रधान समाज को चुनौती देने के लिए ऊषा ने ऐसा पेशा चुना है जिस काम को करने में पुरुष भी हिचकिचाते हैं। लेकिन ऊषा उसी काम को सरपट कर देती हैं। बजली के खंभे पर चढ़कर तार ठीक करना है। बिजली की कैसी भी ऊषा इस काम में माहिर है। आपने कभी सुना भी है किसी महिला को ऐसे बिजली ठीक करते हुए। ऊषा हर औरत के लिए प्रेरणा हैं। 

Related Video