कोरोना से रेलवे भी अलर्ट, भोपाल में ट्रेन में आइसोलेशन कोच बनाए गए
वीडियो डेस्क।मध्य प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए रेलवे भी अलर्ट पर है। राजधानी भोपाल में रेलवे स्टेशन पर आईसोलेशन विशेष कोच वाली ट्रेन को स्टेशन के फ्लेटफार्म नंबर 6 पर तैयार किया गया है। जिससे जरूरत पड़ने पर कोरोना मरीजों के लिए उपयोग में लाई जा सके। कोरोना पीड़ितों के इलाज के लिए भोपाल रेल मण्डल द्वारा तैयार किए गए आइसोलेशन कोच प्लेटफॉर्म नम्बर-06 पर खड़े किए गए है। यह स्पष्ट किया जाता है कि इन आइसोलेशन कोचों में कोरोना से संक्रमित मरीजों को केवल आइसोलेट करके रखा जाएगा। जिन मरीजों को ऑक्सीजन अथवा उससे अधिक के उपचार की जरूरत होगी, उन्हें अस्पताल में शिफ्ट किया जायेगा। जिन मरीजों को लगातार ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत होगी उन्हें आइसोलेशन कोच में नहीं रखा जाएगा।
वीडियो डेस्क।मध्य प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए रेलवे भी अलर्ट पर है। राजधानी भोपाल में रेलवे स्टेशन पर आईसोलेशन विशेष कोच वाली ट्रेन को स्टेशन के फ्लेटफार्म नंबर 6 पर तैयार किया गया है। जिससे जरूरत पड़ने पर कोरोना मरीजों के लिए उपयोग में लाई जा सके। कोरोना पीड़ितों के इलाज के लिए भोपाल रेल मण्डल द्वारा तैयार किए गए आइसोलेशन कोच प्लेटफॉर्म नम्बर-06 पर खड़े किए गए है। यह स्पष्ट किया जाता है कि इन आइसोलेशन कोचों में कोरोना से संक्रमित मरीजों को केवल आइसोलेट करके रखा जाएगा। जिन मरीजों को ऑक्सीजन अथवा उससे अधिक के उपचार की जरूरत होगी, उन्हें अस्पताल में शिफ्ट किया जायेगा। जिन मरीजों को लगातार ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत होगी उन्हें आइसोलेशन कोच में नहीं रखा जाएगा।