दुल्हन के हाथों अनोखा गिफ्ट पाकर खुश हो गए बाराती, कपल के मैसेज ने जीता सबका का दिल

शादी समारोह में रिश्तेदारों को उपहार देना एक परंपरा सी है। लेकिन एक शादी में एक अनोखा उपहार दिया गया जो जिंदगी बचाता है। जी हां एमपी के इंदौर में  एक पिता ने बेटे की शादी में यातायात सुरक्षा को लेकर नई पहल की। 

| Updated : Dec 13 2019, 07:52 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। शादी समारोह में रिश्तेदारों को उपहार देना एक परंपरा सी है। लेकिन एक शादी में एक अनोखा उपहार दिया गया जो जिंदगी बचाता है। जी हां एमपी के इंदौर में  एक पिता ने बेटे की शादी में यातायात सुरक्षा को लेकर नई पहल की। लसुड़िया गांव हुई शादी के दौरान दूल्हा-दुल्हन मेहमानों को हेलमेट बांटते नजर आए।  दुल्हन वर्षा ने कहा कि शादी के साथ ही हमारा एक कुटुंब स्थापित होने वाला है। आपकी जान अब केवल आपकी जान नहीं, पूरे परिवार की। इसलिए आप खुद का ख्याल रखें। हेलमेट के जरिए हम मैसेज दे रहे हैं कि आपका परिवार आपका इंतजार कर रहा है। आप कई लोगों के लिए बहुत जरूरी हैं। हम खुद को सुरक्षित रखते हुए एक अच्छे समाज का निर्माण करें और दूसरे को भी सुरक्षित रखें। स्वच्छता के बाद इंदौ को ट्रैफिक में भी नंबर-1 बनाने की ऐसी पहल की शादी में आए मेहमानों ने जमकर तारीफ की। 

Related Video