आग का गोला बना चलता हुआ ट्रॉला, जान बचाकर कूदा ड्राइवर

यह वीडियो मप्र के रायसेन जिले का है। बीच सड़क पर आग का गोला बने इस ट्रॉले पर 5 नये ट्रैक्टर रखे हुए थे।

| Updated : Dec 12 2019, 12:25 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

रायसेन, मप्र. धू-धू करके जलता यह ट्रॉला रायसेन के चिकलोद रोड पर तिलेंडी से गुजर रहा था। ट्रॉला नंबर HR-38Q-9464 भोपाल से पांच नये ट्रैक्टर लेकर जबलपुर जा रहा था। माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से ट्रॉले में आग लगी। गनीमत रही कि आग लगते ही ट्रॉले में सवार ड्राइवर और बाकी लोग कूद गए थे। इस हादसे में करीब 20 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। आगजनी के चलते करीब एक घंटे तक सड़क पर जाम लगा रहा।

Related Video