7 हजार सेंटर, 12 लाख डोज... MP में ऐसे शुरु हुआ Vaccination, CM भी पहुंचे

वीडियो डेस्क। 3 जनवरी से पूरे देश में 15 से 18 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू हो गया। मध्यप्रदेश के इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर समेत प्रदेश के सभी जिलों में वैक्सीनेशन शुरू हो गया है। सुबह 9.30 बजे के बाद हायर सेकेंडरी स्कूलों पर बने सेंटर पर टीका लगना शुरू हो गया। शाम 5 बजे तक बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा।

| Updated : Jan 03 2022, 04:00 PM
Share this Video

वीडियो डेस्क। 3 जनवरी से पूरे देश में 15 से 18 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू हो गया। मध्यप्रदेश के इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर समेत प्रदेश के सभी जिलों में वैक्सीनेशन शुरू हो गया है। सुबह 9.30 बजे के बाद हायर सेकेंडरी स्कूलों पर बने सेंटर पर टीका लगना शुरू हो गया। शाम 5 बजे तक बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। पहले दिन करीब 7 हजार सेंटर पर 12 लाख डोज लगाने का टारगेट है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल के 7 नंबर स्थित सुभाष स्कूल में वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचे। उन्होंने छात्र को वैक्सीन लगाने की हाथ पर सील भी लगाई। सीएम ने बच्चों के साथ सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी भी ली। उनके वीडियो भी सामने आए हैं।  आपकों बता दें कि देश में 15 से 18 साल तक के 10 करोड़ बच्चे हैं। 15 जनवरी तक सभी को कोरोना टीका लगाने का लक्ष्य है। 
 

Related Video