कोई चुनाव नहीं हारे सिद्धू-मजीठिया, पहली बार सीधी टक्कर... पंजाब की ‘हॉट सीट’ अमृतसर ईस्ट की रिपोर्ट
वीडियो डेस्क। ये है सिद्धू की आलिशान कोठी, जगह है अमृतसर की होली सिटी। अंदर से देखने पर सिद्धू की कोठी की भव्यता नजर आती है। लॉन में स्वीमिंग पूल। पेड़-पौधों के साथ साथ पत्थरों की तराशी मूर्तियां रखी हैं। सामने बड़ा गेट। समर्थकों से ज्यादा सुरक्षाकर्मी। जो कैमरा बाहर निकालने की इजाजत नहीं देते।
वीडियो डेस्क। ये है सिद्धू की आलिशान कोठी, जगह है अमृतसर की होली सिटी। अंदर से देखने पर सिद्धू की कोठी की भव्यता नजर आती है। लॉन में स्वीमिंग पूल। पेड़-पौधों के साथ साथ पत्थरों की तराशी मूर्तियां रखी हैं। सामने बड़ा गेट। समर्थकों से ज्यादा सुरक्षाकर्मी। जो कैमरा बाहर निकालने की इजाजत नहीं देते। आम तौर पर चुनाव प्रचार में जहां नेता सुबह ही अपने विधानसभा क्षेत्र में निकल जाते हैं। इसके विपरीत सिद्धू आधा दिन बीत जाने के बाद भी प्रचार के लिए तैयार नहीं हुए। समर्थक भी फिल्ड में जाने की बजाय चैन से बैठे रहे। बैठने की वजह भी है अमृतसर ईस्ट पर सिद्धू का एक छत्र राज है। 18 साल से कभी वो तो कभी उनकी पत्नी यहां से विधायक बनते रहे हैं। वह भी इसी तरह के लाइफ और पॉलिटिकल स्टाइल से।