पंजाब: पापा के लिए इन बेटियों ने संभाली प्रचार की कमान, किसी का सधा अंदाज तो किसी के बेबाक बोल

वीडियो डेस्क। पंजाब चुनाव में यूं तो पॉलिटिशियन के बच्चे भी चुनाव प्रचार कर रहे हैं। लेकिन चर्चा दो बच्चों की ज्यादा हो रही है। इसमें एक तो अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल की बेटी हरकिरत कौर की है,दूसरी सिद्धू की बेटी राबिया की। सुखबीर बादल जलालाबाद सीट से पार्टी के उम्मीदवार है। उनके प्रचार की कमान बेटी ने संभाल रखी है। 

| Updated : Feb 14 2022, 12:49 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। पंजाब चुनाव में यूं तो पॉलिटिशियन के बच्चे भी चुनाव प्रचार कर रहे हैं। लेकिन चर्चा दो बच्चों की ज्यादा हो रही है। इसमें एक तो अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल की बेटी हरकिरत कौर की है,दूसरी सिद्धू की बेटी राबिया की। सुखबीर बादल जलालाबाद सीट से पार्टी के उम्मीदवार है। उनके प्रचार की कमान बेटी ने संभाल रखी है। सुखबीर बादल को पार्टी के प्रचार के लिए अपने विधानसभा क्षेत्र से बाहर रहना पड़ता है। उनकी अनुपस्थिति में उनकी बेटी चुनाव प्रचार को पूरा कर रही है। सुबह से शाम तक वह चुनाव प्रचार करती है। जहां सिद्धू की बेटी राबिया बेहद बोल्ड और बेबाक हैं वहीं उसके उलट सुखबीर सिंह बादल की बेटी हरकिरत कौर बेहद प्रोटेक्टिव जोन में हैं। उनके साथ 25 से 30 लोग चलते हैं। इसमें चार पांच महिलाएं भी शामिल है। इनके बीच में ही हरकिरत चलती है। वह तभी फ्रंट में आती है, जब मतदाता सामने हो। 
 

Related Video