मुंबई की डांसर को कार से उतारकर गैंग रेप, थाने पहुंचकर बताई आपबीती

हैदराबाद और उन्नाव की घटना को लेकर देशभर में व्याप्त आक्रोश के बीच छत्तीसगढ़ के भिलाई में मुंबई की एक डांसर के संग गैंग रेप का शर्मनाक मामला सामने आया है। डांसर को एक ईवेंट के बहाने बुलाया गया था। 

| Updated : Dec 07 2019, 01:28 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

रायपुर, छग. हैदराबाद और उन्नाव की घटना को लेकर देशभर में व्याप्त आक्रोश के बीच छत्तीसगढ़ के भिलाई में मुंबई की 22 साल की एक डांसर के संग गैंग रेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। डांसर ने रायपुर के आजाद चौक पुलिस स्टेशन में पहुंचकर आपबीती बताई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस सक्रिय हुई और दो आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है। ईवेंट मैनेजर अभी फरार है।

भिलाई के सुपेला थाना प्रभारी गोपाल वैश्य ने बताया कि पीड़िता को 27 नवंबर को रायपुर में होने वाले एक ईवेंट के लिए मुंबई से बुलाया गया था। उसे इसके एवज में 15 हजार रुपए मिलने थे। ईवेंट मैनेजर सोनू ने उसे भिलाई के एक होटल में ठहराया था। इस दौरान उससे चार अलग-अलग ईवेंट में डांस कराया गया। गुरुवार को कार से उसे रायपुर में एक ईवेंट के लिए ले जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में एक सुनसान जगह पर उसके साथ ईवेंट मैनेजर और उसके साथियों कबीर, राणा डे और कमलेश साहू ने गैंग रेप को अंजाम दिया। इसके बाद पीड़िता को रायपुर में छोड़कर भाग निकले। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने उससे 50 हजार रुपए और मोबाइल भी लूट लिए। रायपुर पुलिस ने जीरो पर मामला कायम करके उसे सुपेला थाना(भिलाई) को रेफर कर दिया है। दुर्ग एसएसपी अजय यादव ने बताया कि पुलिस ने दो आरोपी राणा डे और कमलेश साहू को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी आरोपी अभी फरार हैं। 

Related Video