77 साल के जितेन्द्र ने भगवान के सामने पोते से बुलवाया जय जय, पर कर बैठे एक भूल जिससे उड़ा मजाक

77 साल के जितेन्द्र अक्सर अपने पोते लक्ष्य के साथ नजर आते हैं। इसी बीच उनकी बेटी एकता कपूर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें जितेन्द्र और लक्ष्य मंदिर के सामने खड़े दिख रहे हैं। हालांकि इस वीडियो की वजह से लोग जितेन्द्र को ट्रोल कर रहे हैं। 

| Updated : Mar 07 2020, 07:51 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

मुंबई। 77 साल के जितेन्द्र अक्सर अपने पोते लक्ष्य के साथ नजर आते हैं। इसी बीच उनकी बेटी एकता कपूर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें जितेन्द्र और लक्ष्य मंदिर के सामने खड़े दिख रहे हैं। हालांकि इस वीडियो की वजह से लोग जितेन्द्र को ट्रोल कर रहे हैं। दरअसल, वीडियो में जितेन्द्र मंदिर के सामने खड़े हैं और उनके साथ पोता भी है। तभी वो पोते लक्ष्य से कहते हैं कि जय बोलो। इधर आके जोर से बोलो जय-जय। दादा की बात मानकर लक्ष्य भी जोर से बोलता है जय-जय। हालांकि वीडियो में जितेन्द्र भगवान के सामने जूते पहने नजर आ रहे हैं, जिसकी वजह से उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा है। वीडियो देखने के बाद एक शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा- पूजा घर में जूते? वहीं एक और शख्स ने कहा- बॉलीवुड संस्कारी हो रहा है। एक ने तो ये तक कह दिया कि कम से कम भगवान के सामने तो जूते उतार दो। सोशल मीडिया पर जितेन्द्र और उनके पोते का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। 

Related Video