मझे हुए कलाकारों की टीम है 'तांडव'... ये 15 डायलॉग नहीं सुने तो क्या सुना, देंखें Video

वीडियो डेस्क। अमेज़न प्राइम वीडियो पर 15 जनवरी को रिलीज हुई  पॉलिटिकल ड्रामा वेब सीरीज ‘तांडव’विवादों में फंस गई है। लोग इस वेब सीरीज के बॉयकॉट की मांग करने लगे हैं। मझे हुए एक्टरों की ये वेब सीरीज दमदार है या नहीं ये तो आपने देखने के बाद पता लगा ही लिया होगा।

| Updated : Jan 19 2021, 02:23 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। अमेज़न प्राइम वीडियो पर 15 जनवरी को रिलीज हुई  पॉलिटिकल ड्रामा वेब सीरीज ‘तांडव’विवादों में फंस गई है। लोग इस वेब सीरीज के बॉयकॉट की मांग करने लगे हैं। मझे हुए एक्टरों की ये वेब सीरीज दमदार है या नहीं ये तो आपने देखने के बाद पता लगा ही लिया होगा। किसी एक्टिंग की तारीफ की जानी चाहिए ये सीरीज देखकर ही पता चल गया। भले की इस सीरीज के बैन करने की मांग की जा रही है लेकिन आप इस सीरीज के उन दमदार एक्टर के मुंह से बोले गए जानदार डायलॉग को कभी नहीं भूल पाएंगे। इस सीरीज ने आपको कितना कनेक्ट किया ये तो आप ही बता सकते हैं  लेकिन अगर ये 15 डायलॉग आपको जरूर सुनने चाहिए। 

Related Video