रिपोर्टर ने शहनाज गिल से पूछा रसोड़े में कौन था? मिला ऐसा जवाब

वीडियो डेस्क। आजकल सोशल मीडिया पर हर कोई यही पूछ रहा है- रसोड़े में कौन था बरसों पहले स्टार प्लस पर आने वाले सीरियल साथ निभाना साथिया का ये डायलॉग रातों-रात वायरल हो गया। वीडियो को गाने का फॉर्म देने वाले ऑनलाइन क्रिएटर यशराज मुखाते की खूब जगह चर्चा हो रही है। अब इसी कड़ी में पंजाब की कैटरीना कैफ और बिग बॉस 13 की चर्चित कंटेस्टेंट शहनाज गिल का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शहनाज से जब फोटोग्राफर पूछता है कि 'रसोड़े में कौन था?' तो इस पर एक्ट्रेस कहती हैं, 'व्हाट इज रसोड़ा?' । खास बात ये है कि रसोड़े में कौन था? ये सुन शहनाज गिल काफी कंफ्यूज दिखीं। उन्हें समझ नहीं आया कि कौन सा रसौड़ा, क्या बात हो रही है. जवाब में शहनाज ने कहा उन्हें नहीं पता कौन सा रसोड़ा।  आपको बता दें अभी तक आम लोगों के साथ बॉलीवुड सेलिब्रिटीज राजकुमार राव, सान्या मल्होत्रा और कार्तिक आर्यन के साथ बीजेपी प्रवक्ता  संबित पात्रा और स्मृति ईरानी ने भी इस वीडियो की चर्चा की है।

| Updated : Sep 03 2020, 02:24 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। आजकल  सोशल मीडिया पर हर कोई यही पूछ रहा है- रसोड़े में कौन था  बरसों पहले स्टार प्लस  पर आने वाले सीरियल  साथ निभाना साथिया का ये डायलॉग रातों-रात वायरल हो गया। वीडियो को गाने का फॉर्म देने वाले ऑनलाइन क्रिएटर यशराज मुखाते की खूब जगह चर्चा हो रही है। अब इसी कड़ी में पंजाब की कैटरीना कैफ और बिग बॉस 13 की चर्चित कंटेस्टेंट शहनाज गिल का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शहनाज से जब फोटोग्राफर पूछता है कि 'रसोड़े में कौन था?' तो इस पर एक्ट्रेस कहती हैं, 'व्हाट इज रसोड़ा?' । खास बात ये है कि रसोड़े में कौन था? ये सुन शहनाज गिल काफी कंफ्यूज दिखीं। उन्हें समझ नहीं आया कि कौन सा रसौड़ा, क्या बात हो रही है. जवाब में शहनाज ने कहा उन्हें नहीं पता कौन सा रसोड़ा।  आपको बता दें अभी तक आम लोगों के साथ बॉलीवुड सेलिब्रिटीज राजकुमार राव, सान्या मल्होत्रा और कार्तिक आर्यन के साथ बीजेपी प्रवक्ता  संबित पात्रा और स्मृति ईरानी ने भी इस वीडियो की चर्चा की है।

Related Video