रिया का नाम सुनकर भड़क गए बिहार के DGP, कहा, उसकी औकात नहीं है
सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया है। सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को जांच सौंप दी है। सुशांत सिंह राजपूत केस लेकर सुप्रीम कोर्ट में जज अपना फैसला सुनाने हुए कहा कि इस केस में बिहार सरकार सफाई देने में सक्षम है। इस केस में मुंबई पुलिस को सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करना होगा।
वीडियो डेस्क। सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया है। सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को जांच सौंप दी है। सुशांत सिंह राजपूत केस लेकर सुप्रीम कोर्ट में जज अपना फैसला सुनाने हुए कहा कि इस केस में बिहार सरकार सफाई देने में सक्षम है। इस केस में मुंबई पुलिस को सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करना होगा। ये फैसला आने के बाद बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि ये न्याय की जीत है, मैं न्यायमूर्ति को प्रणाम करता हूं। उन्होंने कहा कि इस मामले में मुंबई पुलिस ने क्या किया सबने देखा है. उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने जो फैसला दिया है उससे 130 करोड़ जनता के दिल में माननीय सर्वोच्च न्यायालय के लिए जो आस्था थी वो और ज्यादा दृढ़ हुई है। गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि हम लोगों पर आरोप लगाए गए जबकि हम लोग सही थ. बिहार के CM नीतीश कुमार पर रिया की चिप्पणी को लेकर उन्होंने कहा कि CM नीतीश पर कमेंट करने की रिया चक्रवर्ती की औकात नहीं थी।