'रसोड़े में कौन था' का जवाब देने के लिए आया साथ निभाना साथिया 2 का प्रोमो, नए अवतार में दिखी गोपी बहू
वीडियो डेस्क। रसोड़े में कौन था के वीडियो क्लिप के बाद मेकर्स ने साथ निभाना साथिया 2 का प्लानिंग शुरु कर दी है। मेकर्स ने साथ निभाना साथिया 2 का प्रोमो रिलीज किया है। गोपी के किरदार में देवोलिया भट्टाचार्जी नजर आईं लेकिन इस बार सीधी साधी नहीं बल्कि नए अंदाज में गोपी बहू की एंट्री दिखाई गई है।
वीडियो डेस्क। रसोड़े में कौन था के वीडियो क्लिप के बाद मेकर्स ने साथ निभाना साथिया 2 का प्लानिंग शुरु कर दी है। मेकर्स ने साथ निभाना साथिया 2 का प्रोमो रिलीज किया है। गोपी के किरदार में देवोलिया भट्टाचार्जी नजर आईं लेकिन इस बार सीधी साधी नहीं बल्कि नए अंदाज में गोपी बहू की एंट्री दिखाई गई है। प्रोमो की शुरुआत भी रसोड़े से होती है। वो भी कुकर की सीटी से। हालांकि इस सीजन में कौन एक्टर होगा इस बात का खुलासा नहीं हुआ है। नए ट्विट्सके साथ नया शो जल्द आने वाला है।