एक्टर चंकी पांडे की मां स्नेहलता का निधन, दादी के जाने से टूट गई अनन्या पांडे

वीडियो डेस्क।  एक बार फिर बॉलीवुड से बुरी खबर सामने आई है। एक्टर चंकी पांडे (Chunky Pandey) की मां स्नेहलता पांडे (Snehlata Pandey) का शनिवार को निधन हो गया है। हालांकि, निधन की वजह अभी तक सामने नहीं आई। बता दें कि स्नेहलता जानेमाने सर्जन शरद पांडे की पत्नी थी और पेशे से खुद भी फिजिशियन थी। उनके दो बेटे हैं चंकी पांडे और चिक्की पांडे। स्नेहलता के निधन की खबर सुनकर कई सेलेब्स पांडे हाउस पहुंचे लगे हैं। इस मौके सोहेल खान की पत्नी सीमा खान, भावना पांडे, डियाने पांडे, समीर सोनी, नीलम, स्नेहलता के अंतिम दर्शन करने पहुंचे। 
 

| Updated : Jul 10 2021, 07:28 PM
Share this Video

वीडियो डेस्क।  एक बार फिर बॉलीवुड से बुरी खबर सामने आई है। एक्टर चंकी पांडे (Chunky Pandey) की मां स्नेहलता पांडे (Snehlata Pandey) का शनिवार को निधन हो गया है। हालांकि, निधन की वजह अभी तक सामने नहीं आई। बता दें कि स्नेहलता जानेमाने सर्जन शरद पांडे की पत्नी थी और पेशे से खुद भी फिजिशियन थी। उनके दो बेटे हैं चंकी पांडे और चिक्की पांडे। स्नेहलता के निधन की खबर सुनकर कई सेलेब्स पांडे हाउस पहुंचे लगे हैं। इस मौके सोहेल खान की पत्नी सीमा खान, भावना पांडे, डियाने पांडे, समीर सोनी, नीलम, स्नेहलता के अंतिम दर्शन करने पहुंचे। 
 

Related Video