सुशांत का ये अनदेखा वीडियो शेयर कर भावुक हुईं अंकिता- लिखा 'काश तून ये उड़ान भरी ही ना होती'
वीडियो डेस्क। सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने सुशांत का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सुशांत पैराग्लाइड़िंग कर रहे हैं। अंकिता ने वीडियो शेयर करते हुए एक भावुक पोस्ट भी लिखा।
वीडियो डेस्क। सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने सुशांत का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सुशांत पैराग्लाइड़िंग कर रहे हैं। अंकिता ने वीडियो शेयर करते हुए एक भावुक पोस्ट भी लिखा। उन्होंने लिखा 'काश तूने ये उड़ान भरी ही ना होती यार मेरे ,यां फ़िर काश तू जुड़ा रहता उन सब से जो तुझे तेरी जड़ों से जोड़े रखते थे, यूं तो शायद इतना तुझे याद ना करते हम यार , क्यूंकि तू मसरूफ था, खुश दिखता था खुद की चुनी हुई नयी दिलचस्प गलियों मे, हम भी तेरे यार खुश थे'। आपको बता दें कि 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत अपने घर में मृत पाए गए थे। सीबीआई उनकी मौत की गुत्थी को सुलझाने के लिए जांच कर रही है।