गृह विभाग के पूर्व अंडर सेक्रेट्री की कोरोना से मौत, 2 दिन पहले एम्स के बाहर थे पड़े, वीडियो वायरल

रात करीब 11 बजे एम्स पहुंचे थे। लेकिन, उन्हें भर्ती नहीं किया गया था। उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। इसके बाद उनकी पत्नी ने बाहर हंगामा करना शुरू कर दिया। वह रो रही थी और लगातार कह रही थी कि कोरोना पॉजिटिव मरीज गृह विभाग के पूर्व सेक्रेट्री हैं। कोई इन्हें अस्पताल में भर्ती करा दो। लेकिन, उस महिला की सुनने वाला कोई नहीं था।

| Updated : Jul 14 2020, 06:24 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

पटना (Bihar) । आखिरकार दो दिन पहले पटना एम्स के बाहर फुटपाथ पर तड़पने वाले गृह विभाग के पूर्व अंडर सेक्रेट्री उमेश रजक की आज इलाज के दौरान मौत हो गई। बता दें कि एक दिन पहले देर शाम उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए पटना एम्स रेफर किया गया था। परिजन उन्हें लेकर रात करीब 11 बजे एम्स पहुंचे थे। लेकिन, उन्हें भर्ती नहीं किया गया था। उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। इसके बाद उनकी पत्नी ने बाहर हंगामा करना शुरू कर दिया। वह रो रही थी और लगातार कह रही थी कि कोरोना पॉजिटिव मरीज गृह विभाग के पूर्व सेक्रेट्री हैं। कोई इन्हें अस्पताल में भर्ती करा दो। लेकिन, उस महिला की सुनने वाला कोई नहीं था। इसी दौरान किसी ने वीडियो वायरल कर दिया, जिसके बाद एम्स प्रशासन की नींद टूटी। वहीं, नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट कर राज्य सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठाया है।

Related Video