प्रेमी की शादी से नाराज प्रेमिका ने काटे दुल्हन के बाल, आंख में डाली फेविक्विक, देखें वारदात का खौफनाक वीडियो

वीडियो डेस्क। प्रेमी के बेवफाई कर दूसरे से शादी करने की खबर से प्रेमिका बौखला गई। बदले की आग में झुलस रही प्रेमिका उसके घर आ धमकी। प्रेमी की बहन से दोस्त होने के कारण किसी ने उसपर शक नहीं किया। वहीं, घर में घुसी युवती ने नई नवेली दुल्हन के न सिर्फ बाल काटे, बल्कि उसकी आंखों को फेविक्विक डाल दिया।

| Updated : Dec 03 2020, 08:40 PM
Share this Video

वीडियो डेस्क। प्रेमी के बेवफाई कर दूसरे से शादी करने की खबर से प्रेमिका बौखला गई। बदले की आग में झुलस रही प्रेमिका उसके घर आ धमकी। प्रेमी की बहन से दोस्त होने के कारण किसी ने उसपर शक नहीं किया। वहीं, घर में घुसी युवती ने नई नवेली दुल्हन के न सिर्फ बाल काटे, बल्कि उसकी आंखों को फेविक्विक डाल दिया। हालांकि इसके बाद लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दिया। फिलहाल पुलिस आरोपी युवती को हिरासत में लेकर जांच कर रही है। यह घटना भागनबिगहा थाना क्षेत्र के मोरा तालाब गांव में है। गोपाल राम की एक दिसम्बर को शेखपुरा जिले में शादी हुई। शादी के बाद जब वह दुल्हन को विदाई कर अपने घर लाया तो इस बात की भनक उसकी प्रेमिका को लग गई, जिसके बाद उसका गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया। प्रेमिका बदला लेने की नीयत से वह प्रेमी के घर जा पहुंची। प्रेमी की बहन से दोस्ती होने के कारण किसी का शक उस पर नहीं गया। शादी से थके-हारे परिजन जब सो गए, तब देर रात प्रेमिका दुल्हन के रूम में घुस गई और उसके बाल काट डाले। इतना ही नहीं बौखलाहट में उसने दुल्हन की आंख में फेविक्वक भी डाल दिया। दुल्हन आंख बंद होने और दर्द से कराहने लगी लगी, तब उसने शोर मचाया। शोर सुनकर परिजन आए और प्रेमिका की जमकर पिटाई कर दी। 
 

Related Video