प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'केवट' को भेजा बेटे की शादी का आशीर्वाद पत्र
Feb 24 2022, 07:38 PM IST" श्री मंगल केवट जी , चि . अमन और आयु . रीता के विवाह का निमंत्रण पत्र पाकर प्रसन्नता हुई । परिवार की खुशी में शामिल होने का न्यौता देने के लिए आपका बहुत - बहुत धन्यवाद । कामना करता हूं कि नव - युगल जीवन की पगडंडी पर तालमेल से आगे बढ़ें । जीवन के उतार - चढ़ाव के सहयात्री और सुख - दुःख के सहभागी बनें और सुखमय गृहस्थ जीवन व्यतीत करें । एक बार फिर से विवाह की इस मंगल बेला पर ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं । स्रेह और आशीर्वाद सहित आपका "