युवा शिविर में बोले PM मोदी-'वैश्विक अशांति-संघर्षों के बीच शांति के लिए भारत आज दुनिया की एक नई उम्मीद है'
May 19 2022, 07:20 AM ISTप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) ने आज (19 मई) को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करेलीबाग, वडोदरा में आयोजित किए जा रहे 'युवा शिविर' को संबोधित किया। इस शिविर का आयोजन श्री स्वामीनारायण मंदिर, कुंडलधाम और श्री स्वामीनारायण मंदिर करेलीबाग, वडोदरा द्वारा किया गया।