भारत-कतर के बीच 5 साल में व्यापार होगा डबल, अभी 14 अरब डॉलर का सालाना ट्रेड दोनों देशों के बीच होता
Feb 18 2025, 08:29 PM ISTभारत (India) और कतर (Qatar) ने रणनीतिक साझेदारी (Strategic Partnership) समझौते पर हस्ताक्षर किए। पीएम मोदी (PM Modi) और कतर अमीर (Sheikh Tamim Bin Hamad Al Thani) ने व्यापार, निवेश और ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट।