लखनऊ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां एक ही परिवार के तीन सदस्यों की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। यह खबर सामने आते ही इलाके में मातम छा गया और स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। शुरुआती जांच में मामला सामूहिक आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से जांच कर रही है। फिलहाल शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है। परिवार में मौत की वजह आर्थिक तंगी या कोई पारिवारिक विवाद हो सकती है, हालांकि पुलिस अभी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है।