मेरठ में रविवार दोपहर 2:10 बजे दिनदहाड़े बीच सड़क पर 21 साल के साजिद की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। यह मेरठ का ही नहीं, बल्कि यूपी का सबसे सनसनीखेज लाइव मर्डर था। मारने वाले कोई और नहीं बल्कि अपने ही थे। 100 गज के प्लॉट को कब्जाने के लिए सगे तीन चाचाओं ने बीच सड़क पर भतीजे का इतनी बेरहमी से कत्ल किया।