सिद्धार्थनगर शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र के अंतर्गत दर्जनभर गांव से अधिक के करीब में गेहूं के डंठल जलने से भीषण आग लग गई। भीषण आग में महला गांव के करीब आधा दर्जन घर जलकर खाक हो गए। महला गांव के दर्जनों छप्पर का घर जल गया घर में रखें गेहूं, चावल ,साइकिल, कपड़ा, चारपाई आदि कई चीजें जलकर राख हो गई।