मथुरा जिले में लगातार हो रही चोरियों की घटना पर पुलिस अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है। शनिवार रविवार की मध्य रात्रि को चोरों ने एक बंद मकान को अपना निशाना बनाया। बंद मकान से चोर लाखों रुपए के आभूषण और 12 लाख रुपये की नगदी लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच शुरू कर दी है।