रामपुर से लोकसभा उपचुनाव के लिए भाजपा ने पूर्व एमएलसी घनश्याम लोधी को प्रत्याशी बनाया है। लोधी लंबे वक्त तक सपा में रहे और उनको एमएलसी बनाने में आजम खां की खास भूमिका रही। ऐसे में, आजम खां ने जिसे चुनाव में जिताया, अब उन्हीं से उनको उपचुनाव में जोरदार टक्कर के साथ साथ जूझना पड़ेगा, भाजपा के दांव ने आजम खां को कड़ी चुनौती दे दी है।