अंशू के पिता दिनेश त्यागी ने अंशु के पति सुमित त्यागी, ससुर सुखवीर त्यागी समेत 10 लोगों के खिलाफ हत्या की एफआईआर दर्ज कराई है। दिनेश त्यागी का कहना है कि ससुराल वाले उनकी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। शादी के बाद से ही उनकी बेटी को ससुराल में टॉर्चर किया जा रहा था। पुलिस आरोपियों तलाश में जुट गई है।