जिले के थाना रिफायनरी क्षेत्र स्थित कोयला अलीपुर घाट पर 4 बच्चे यमुना में डूबने से हड़कंप मच गया। घाट के नजदीक स्थित एक कॉलोनी निवासी बच्चे यमुना पार कर रमणरेती घूमने गए थे। रमणरेती घूमने आए बच्चे जब वापस आ रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। हादसे में 1 बच्चे की मौत हो गई।