महाकुंभ में जरूर खाएं ये कचौड़ी,गांधी जी भी चाटते रह जाते थे उंगलियाँ!प्रयागराज की 170 साल पुरानी 'नेतराम मूलचंद' कचौड़ी, महाकुंभ में ज़रूर चखें! गांधी जी से लेकर अमिताभ बच्चन तक, सब इसके दीवाने हैं। देसी घी, उड़द दाल और खास मसालों से बनी ये कचौड़ी, आपके महाकुंभ यात्रा को और भी यादगार बना देगी।