महाकुंभ 2025: पहली किन्नर पत्रकार अलीजा की अद्भुत कहानी, जानें कैसे बदली जिंदगीमुंबई से जौनपुर, फिर उज्जैन और अब प्रयागराज महाकुंभ में, किन्नर अखाड़े से जुड़ी महात्मा अलीजा राठौर का जीवन संघर्ष और प्रेरणा से भरा है। पहली ट्रांसजेंडर जर्नलिस्ट होने के साथ, वे डेडलॉक आर्टिस्ट एकेडमी की संस्थापिका भी हैं।