सार

मोतिहारी में एक बेटी ने प्रेम प्रसंग के चलते अपनी मां की हत्या कर दी। मां को बेटी के कई युवकों से संबंध मंज़ूर नहीं थे, जिसके चलते बेटी ने प्रेमी संग मिलकर यह खौफनाक कदम उठाया।

बिहार न्यूज: जब कोई प्यार में होता है तो उसे शायद ही समझ में आता है कि वह क्या कदम उठा रहा है। कई बार प्यार में लोग अपने खून के रिश्तों से भी परहेज नहीं कर रहे हैं। ऐसे में मोतिहारी से एक ताजा मामला सामने आ रहा है। जहां एक कलियुगी बेटी ने प्रेम प्रसंग में अपनी मां की हत्या कर दी और घर को बाहर से बंद कर अपने प्रेमी के साथ भाग गई।

कई युवकों से था इश्क

दरअसल, मोतिहारी के हरसिद्धि के धीवाधर गांव में विधवा महिला मंजू देवी अपनी छोटी बेटी सोनी कुमारी के साथ घर में अकेली रहती थी। लेकिन, बेटी सोनी कुमारी का कई युवकों से प्रेम संबंध था। ऐसे में सोनी कुमारी की मां अपनी बेटी को उसके व्यवहार के लिए लगातार डांटती रहती थी। लड़की की मां ने उसे कई बार प्रेम संबंध खत्म करने का सुझाव दिया था लेकिन बेटी को अपनी मां की बातें पसंद नहीं आईं और उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी मां की हत्या कर दी।

ये भी पढ़ें- मसीहा बनकर आए प्रशांत किशोर की बढ़ी मुश्किलें! नोटिस का 7 दिन में मांगा जवाब

मां को नहीं पसंद था बेटी का प्रेम प्रसंग

बताया जा रहा है कि मृतका मंजू देवी के शव के पास से एक कुल्हाड़ी बरामद हुई है जो खून से लथपथ थी। एसपी स्वर्ण प्रभात ने एसआईटी टीम का गठन किया और डीएसपी अरेराज रंजन कुमार के नेतृत्व में बड़े पैमाने पर छापेमारी की गई। एफएसएल टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए और उसके बाद सोनी कुमारी को गिरफ्तार किया गया। जब सोनी कुमारी से कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि मेरी मां को मेरा प्रेम संबंध पसंद नहीं था, मेरा कई युवकों से प्रेम संबंध था। लेकिन मेरी मां बार-बार मना करती रही और हमने मां को काफी समझाया कि वह बीच में न आए, जब वह नहीं मानी तो हम सभी ने मेरी मां की हत्या करना उचित समझा।

पुलिस ने खोज निकला कातिल

डीएसपी रंजन कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि कुछ दिन पहले हरसिद्धि के घिवधार गांव में बंद कमरे में एक वृद्ध महिला का शव मिलने की सूचना मिली थी। जब पुलिस टीम वहां पहुंची तो वृद्ध महिला का शव खून से लथपथ था और उसके बगल में कुल्हाड़ी पड़ी थी। लोगों से जब जानकारी जुटाई गई तो पता चला कि वृद्ध महिला अपनी बेटी सोनी कुमारी के साथ घर में रहती थी, लेकिन उसकी मौत के बाद से बेटी गायब है। पुलिस को बेटी पर शक हुआ और कई जगहों पर छापेमारी के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया और जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

ये भी पढ़ें- नीतीश कुमार की सुरक्षा में 'धक्का', क्या है पूरा मामला?