भीषण ठंड में आधी रात को चेहरा छिपाकर आते मर्द, रूम में इतजार करती थीं विदेश गर्लजोधपुर पुलिस ने 25 स्पा सेंटरों पर एक साथ छापेमारी की, जिसमें 21 मैनेजर और ग्राहक हिरासत में लिए गए। 40 से ज़्यादा युवतियों को भी पकड़ा गया, जिनसे पूछताछ जारी है। स्थानीय लोगों की सूचना पर यह कार्रवाई की गई।