सार
जोधपुर (राजस्थान). जोधपुर के बोरानाडा इलाके में रविवार सुबह एक पेट्रोल पंप पर बड़ा हादसा होते.होते टल गया। सीएनजी भरते वक्त लोडिंग टैक्सी में अचानक आग लग गईए जिससे टैक्सी पूरी तरह जलकर खाक हो गई। हालांकि, स्थानीय लोगों और पेट्रोल पंप कर्मचारियों की तत्परता से आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया। पिछले महीने जयपुर में गैस लीकेज के बाद लगी आग से बीस लोग जिंदा जलकर मर गए थे। करीब तीस अभी भी इलाज ले रहे हैं।
टैक्सी में सीएनजी भरने के दौरान नोजल में लीकेज
नोजल में लीकेज से लगी आग विवेक विहार थाना अधिकारी दिलीप सिंह शेखावत ने बताया कि घटना सुबह 11 बजे की है। पेट्रोल पंप पर एक लोडिंग टैक्सी में सीएनजी भरने के दौरान नोजल में लीकेज के कारण आग लग गई। आग लगने के बाद पंप पर मौजूद कर्मचारियों और स्थानीय लोगों ने तुरंत कार्रवाई शुरू की।
आग की लपटें तेजी से फैली और चीखते हुए भागे लोग
आग ने मचाई अफरा.तफरी जैसे ही आग भड़कने लगी, वहां मौजूद लोगों में अफरा.तफरी मच गई। आग की लपटें तेजी से फैलने लगी थीं, जिससे हाईवे पर गुजरने वाले वाहन चालक भी घबरा गए। कर्मचारियों ने तुरंत फायर सेफ्टी उपकरणों का इस्तेमाल करते हुए आग बुझाने की कोशिश की। घटना की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आग को पूरी तरह से बुझा दिया। गनीमत यह रही कि आग पेट्रोल पंप के अन्य हिस्सों तक नहीं पहुंची, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
कर्मचारियों की सूझबूझ से टल गया बाड़ा हादसा
इस घटना ने पेट्रोल पंपों पर सुरक्षा उपायों की पोल खोल दी है। आग लगने के बाद पेट्रोल पंप की फायर सेफ्टी तैयारियों को लेकर सवाल उठने लगे हैं। स्थानीय लोगों और कर्मचारियों की त्वरित कार्रवाई ने एक बड़ा हादसा होने से रोक लिया। हालांकि, घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में भय का माहौल है।
भीषण ठंड में आधी रात को चेहरा छिपाकर आते मर्द, रूम में इतजार करती थीं विदेश गर्ल