महाकुंभ 2025: लाचार मां के लिए श्रवण कुमार बने बेटे,वीलचेयर पर लाकर करवाया स्नानमहाकुंभ 2025 में लाखों श्रद्धालुओं के बीच एक बुजुर्ग महिला, सरस्वती देवी, ने वीलचेयर पर बैठकर संगम में डुबकी लगाई। छतरपुर से आए अपने बेटों के साथ, उन्होंने अपनी अटूट आस्था और संकल्प का परिचय दिया।