Lalbaugcha Raja : Ganesh Chaturthi पर भक्तों के दिलों को छू गया बप्पा का ये रूप, उमड़ी भीड़

Share this Video

गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर एक बार फिर मुंबई का प्रसिद्ध लालबागचा राजा भक्तों की आस्था और श्रद्धा का केंद्र बन गया है. यह सिर्फ एक प्रतिमा नहीं, बल्कि गणपति बप्पा के दिव्य स्वरूप का ऐसा प्रतीक है, जिसे देखकर हर कोई मंत्रमुग्ध हो जाता है. हर साल की तरह इस बार भी बप्पा का रूप विशाल और भव्य है, जो भक्तों के दिलों कोछू रहा है. यह वही रूप है, जो 10 दिनों तक गणेशोत्सव में रंग भर देता है और पूरे माहौल को भक्तिमय बना देता है. लालबागचा राजा के दर्शन के लिए देश ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी भक्त उमड़ते हैं. मंदिर परिसर में बड़ी श्रद्धा और उमंग के साथ पूजा-अर्चना की जा रही है. लोगों की आंखें बस बप्पा की एक झलक पाने को बेताब हैं.

Related Video