)
Kapil Sibal ने 130th Constitutional Amendment पर Amit Shah को सुनाया, Dhankar को लेकर भी दिया जवाब
नई दिल्ली, 26 अगस्त 2025 (एएनआई): अमित शाह के बयान पर 130वें संविधान संशोधन विधेयक पर बोलते हुए राज्य सभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा कि मुझे तो बड़ा आश्चर्य होता है जब अमित शाह नैतिकता की बात करते है। यह सब यह इनका पास किया हुआ कानून है। सरकार के हाथ में अब कानून हथियार बन गई है, जिससे विपक्ष की सरकार गिराते हैं।