Bhopal के Bairagarh की बेटी Muskan Soni बनीं DSP, पिता चलाते हैं छोटी-सी Mechanic Shop

Share this Video

कठिन परिस्थितियों में भी हिम्मत और लगन से मेहनत करने वालों के लिए मिसाल बनी हैं बैरागढ़ की मुस्कान सोनी। मैनिट यानि मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी से केमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद गुजरात में नौकरी कर रही मुस्कान ने अपनी मेहनत और आत्मविश्वास के बल पर एमपीपीएससी यानि मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग परीक्षा में दसवीं रैंक हासिल कर डीएसपी का पद प्राप्त किया है। जो कि अपने आप में एक काबिले तारीफ है। बता दें कि मुस्कान के पिता की बैरागढ़ में एक छोटी-सी मैकेनिक शॉप है। बचपन से ही उन्होंने पिता को बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए लगातार मेहनत करते देखा है और यही उनकी सबसे बड़ी प्रेरणा बनी।

Related Video