)
Nepal PM बनते ही Sushila Karki ने Gen Z को दिया सबसे बड़ा झटका!
नेपाल में पिछले दिनों हिंसक विरोध-प्रदर्शनों के बाद अब जनजीवन पटरी पर लौटने लगा है। इस बीच नेपाल की पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की ने देश की पहली अंतरिम महिला पीएम के रूप में कार्यभार संभाला। कार्की ने कहा कि उनकी सरकार सिर्फ संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए है। इस बीच उन्होंने Gen Z को भी तगड़ा झटका दिया। उन्होंने साफ किया कि बीते दिनों हुए हिंसक प्रदर्शन की जांच करवाई जाएगी। जो भी लोग तोड़फोड़ आदि में शामिल होंगे उनकी मुसीबतें आने वाले दिनों में बढ़ेंगी यह कार्की के संबोधन के बाद तय माना जा रहा है। इसी के साथ सुशीला कार्की ने कहा कि हम छह माह से ज्यादा नहीं रुकेंगे और नई संसद के चुने जाने पर उन्हें जिम्मेदारी सौंप देंगे।