सीता माता का भव्य मंदिर बनेगा सीतामढ़ी में...अमित शाह बोले– राहुल-लालू को क्या डर है?

Share this Video

पुर्णिया, बिहार — केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बनमंखी में जनसभा को संबोधित करते हुए बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि सीतामढ़ी में सिया माता का भव्य मंदिर बनाया जाएगा, जिसकी लागत ₹850 करोड़ होगी।अमित शाह ने कहा, “सीता माता बिहार की बेटी हैं… जैसे ही माता सीता का मंदिर बनेगा, उसी दिन बिहार से अयोध्या तक वंदे भारत ट्रेन शुरू होगी जो सीता मंदिर को राम मंदिर से जोड़ेगी।”शाह ने राहुल गांधी और लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए कहा — “क्या वे लोग सीता माता का मंदिर बना सकते हैं? उन्हें अपने वोट बैंक से डर लगता है, लेकिन हम नहीं डरते।”देखिए इस वीडियो में — अमित शाह का पूरा भाषण, सिया मंदिर की भव्य योजना और राजनीति के नए संकेत…

Related Video