)
'किसी माई के लाल में हिम्मत नहीं...' तेजस्वी से लेकर PM Modi तक, Prashant Kishor ने सबको लपेटा
प्रशांत किशोर ने मीडिया से बात करते हुए पीएम मोदी और तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, “जब से प्रशांत किशोर ने पलायन पर बात करना शुरू की है, उसके बाद से ही पीएम मोदी, तेजस्वी यादव आदि भी इस पर बोलने लगे हैं... छठ के बाद, बिहार का कोई युवा मजबूरी में 10-12 हजार रुपये के रोजगार के लिए बिहार छोड़ कर बाहर नहीं जाएगा।”