हुजूर बाप बनना है!... बिहार के कैदियों ने पत्र लिखकर लगाई अनोखी गुहारबिहार की जेलों में बंद कैदियों ने 2024 में संतान प्राप्ति के लिए रिकॉर्ड 461 आवेदन दिए हैं। विभागीय दिशा-निर्देशों के अभाव में इन आवेदनों पर कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है, कई कैदियों के आवेदन वर्षों से लंबित हैं।