सार

मोतिहारी में एक प्रेमी की हत्या कर शव जमीन में गाड़ दिया गया। प्रेमिका के पिता ने सुपारी देकर हत्या करवाई। ताज़ी मिट्टी देखकर पुलिस को शक हुआ और शव बरामद हुआ।

बिहार क्राइम: जब कोई प्यार के नशे में चूर होता है तो उसे शायद ही पता हो कि उसके द्वारा उठाया जा रहा कदम उसके लिए फायदेमंद है या नहीं। लेकिन, सबसे बड़ी घटना तो यह है कि जब प्रेमी को उसका प्यार नहीं मिलता तो यह बेहद खौफनाक कदम उठा लिया जाता है। ऐसे में अब मोतिहारी से एक ताजा मामला सामने आया है। जहां एक प्रेमी को जमीन में गाड़ दिया गया है।

हत्या कर शव को जमीन में गाड़ा

जानकारी के मुताबिक, बिहार के मोतिहारी में एक पिता ने अपनी बेटी के प्रेमी की हत्या कॉन्ट्रैक्ट किलर से करवा दी। यह मामला पिपरा थाने के विशनपुरा का बताया जा रहा है। यहां युवक अजीत कुमार करीब डेढ़ महीने से लापता था, अब खबर आई कि उसकी प्रेमिका के पिता ने ही उसकी हत्या करवा दी और शव को जमीन में गाड़ दिया।

ताजी मिट्टी देखकर पुलिस को दी गई थी सूचना

बताया जा रहा है कि किसी ने परिजनों को बताया कि एक जगह पर ताजी मिट्टी दिखाई दे रही है। जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। अब मिट्टी खोदने पर अजीत का शव बरामद हुआ है। अजीत पड़ोसी गांव की एक लड़की से प्यार करता था और उससे शादी करने की जिद पर अड़ा था। लेकिन, लड़की के घरवाले इस रिश्ते को नहीं चाहते थे। इसी बीच लड़की की शादी कहीं और तय हो गई।

ये भी पढ़ें-  बॉयफ्रेंड संग घूमने गई युवती के साथ 3 लोगों ने की शर्मनाक हरकत

लड़की के पिता को फोन कर धमाने लगा था प्रेमी

इधर, अजीत लड़की के पिता पर फोन और व्हाट्सएप मैसेज भेजकर अपनी बेटी की शादी कराने का दबाव बनाने लगा। इतना ही नहीं, अजीत लड़की के पिता को धमकाने लगा कि अगर उसने अपनी बेटी की शादी अजीत के अलावा किसी और से करवाई तो वह लड़की की जिंदगी बर्बाद कर देगा। ऐसे में अजीत की हरकतों से परेशान लड़की के पिता ने अजीत को रास्ते से हटाने का फैसला किया और बदमाशों को उसकी हत्या की सुपारी दे दी।

किलर को दिया था 3 लाख रुपए

बदमाशों ने तीन लाख में सौदा तय कर अजीत की हत्या कर दी और शव को दूर जमीन के अंदर दफना दिया। इधर, अजीत के अचानक लापता होने पर उसके घरवाले उसकी तलाश में जुट गए। उधर, लड़की की शादी कराने के बाद उसका पिता अपने परिवार के साथ कहीं और रहने चला गया। अब इस मामले की सच्चाई सामने आ गई है तो लड़की के पिता ने थाने में आकर सरेंडर कर दिया और अपना गुनाह कबूल कर लिया और पुलिस को सारी सच्चाई बता दी। उसने बताया कि कॉन्ट्रैक्ट किलिंग का सौदा 3 लाख में हुआ था और 1 लाख रुपए एडवांस दिए गए थे।

ये भी पढ़ें- बिहार में इन शिक्षकों से सरकार करेगी सैलरी रिकवर, जानें क्या है पूरा माजरा