सार

सीतामढ़ी के सुकेश कुमार का परमाणु ऊर्जा विभाग में चयन। 24 महीने की ट्रेनिंग के बाद 4.5 लाख वेतन पर वैज्ञानिक बनेंगे। एसआईटी संस्थान के लिए गर्व की बात।

Success Story: बिहार के एक और बेटे ने कमाल कर दिखाया है। सीतामढ़ी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एसआईटी डुमरा के 2020 बैच के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के छात्र सुकेश कुमार का चयन परमाणु ऊर्जा विभाग में हुआ है। सुकेश का चयन परमाणु ऊर्जा विभाग में स्टाइपेंडरी ट्रेनिंग स्कीम कैटेगरी वन में हुआ है।

24 महीने की ट्रेनिंग

दरअसल, सुकेश की ट्रेनिंग हैदराबाद के न्यूक्लियर फ्यूल कॉम्प्लेक्स में होगी। यह एसआईटी की पहली उपलब्धि है। लेकिन सुकेश की सैलरी जानकर हर कोई हैरान है। सुकेश को किताब-कॉपी समेत सभी स्टडी मटीरियल के लिए विभाग की तरफ से स्कॉलरशिप भी मिलेगी। 24 महीने की ट्रेनिंग में सुकेश की ट्रेनिंग 6 महीने क्लासरूम में होगी, जबकि बाकी 18 महीने उसे प्रैक्टिकल जानकारी दी जाएगी।

ये भी पढ़ें- खान सर ने BPSC के बारे में छात्रों को दी गलत जानकारी? नोटिस भेजकर मांगा गया जवाब

4.50 लाख रुपए है वेतन

दो साल की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद सुकेश पे मैट्रिक्स के लेवल 7 पर बतौर असिस्टेंट साइंटिस्ट 4,49,000 रुपये मासिक वेतन पर विभाग में शामिल हो सकते हैं। सुकेश की यह उपलब्धि अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा है। उन्होंने कहा कि हम संस्थान में बच्चों के सर्वांगीण विकास पर काम करते हैं और उसी का नतीजा है कि यहां के बच्चे हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं। एसआईटी मीडिया प्रभारी सह मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के एचओडी डॉ. आशीष कुमार ने सुकेश को बधाई देते हुए कहा कि यह संस्थान के लिए बहुत गर्व की बात है कि सुकेश को 4,49,000 रुपये मासिक वेतन मिलेगा।

ये भी पढ़ें- बिहार के 'सिंघम' को योगी सरकार ने दी बड़ी जिम्मेदारी, जानिए इनका रिकॉर्ड