गुरु गोविंद सिंह की खास चीजें पटना के इस गुरुद्वारे में हैं मौजूदपटना साहिब में स्थित गुरुद्वारा, दसवें गुरु गोविंद सिंह की यादगार निशानियों का खज़ाना है। यहां उनके पालने से लेकर तलवार तक, कई अनमोल चीजें संजोकर रखी गई हैं, जो इतिहास की झलक दिखाती हैं।