कौन है खान सर की दुल्हन? कोचिंग क्लास के बीच किया गुपचुप शादी का खुलासा । Khan Sir Wedding

| Updated : May 27 2025, 01:00 PM
Share this Video

बिहार के Khan Sir देशभर के छात्रों की पसंद है। उनका रोचक अंदाज वाला पढ़ाने का स्टाइल छात्रों को खूब भाता है। हालांकि खान सर ने जो एक खुलासा किया उसने सभी को हैरान कर दिया है। यह खुलासा उन्होंने कोचिंग क्लास के दौरान किया। खान सर ने बताया कि उन्होंने युद्ध के दौरान शादी रचा ली है। इस गुपचुप शादी की बात सामने आते ही कई चर्चाएं शुरू हो गई हैं। इस बीच उन्होंने भोज की व्यवस्था करने और उसकी तारीख को लेकर भी हिंट दिया है।

Related Video