Video: लालू यादव ने क्या रखा अपने पोते का नाम? प्यारी से फोटो के साथ मतलब भी समझाया
लालू प्रसाद यादव ने अपने पोते का नाम 'इराज' रखा है। उन्होंने बताया कि तेजस्वी और उनकी पत्नी ने पोते का पूरा नाम इराज लालू यादव रखा है। इसी के साथ उन्होंने फोटो भी शेयर की।
राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने अपने पोते के नाम का ऐलान कर दिया है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के दूसरी बार पिता बनने के बाद परिवार में खुशी का माहौल है। इस बीच लालू प्रसाद यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर फोटो शेयर करते हुए पोते के नाम की जानकारी दी। लालू यादव ने लिखा कि मैंने और राबड़ी देवी ने पोते का नाम इराज रखा है। जबकि तेजस्वी और राजश्री ने उसका पूरा नाम इराज लालू यादव तय किया है। उन्होंने अपनी पोस्ट में आगे लिखा कि कात्यायनी के छोटे भाई का जन्म मंगलवार को हुआ था। यह दिन बजरंगबली के लिए जाना जाता है। इसी के चलते परिवार ने पोते के नाम पर परिवार की यह सहमति बनी है।