Explainer : 'रूस पर हुआ कोई भी अटैक तो...' ट्रंप की चेतावनी पर Russia की खुली धमकी
ट्रंप द्वारा पुतिन की आलोचना के बाद रूस के पूर्व राष्ट्रपति और रूस की सुरक्षा परिषद के वर्तमान सदस्य और साथ में ही पुतिन के बहुत बड़े सहयोगी दिमित्री मेदेवदेव ने थर्ड वर्ल्ड वॉर की धमकी दी है। साथ में उन्होंने और भी कई चेतावनिया यूक्रेन और नाटो को दी है। तो इस पूरे घटनाक्रम का विश्लेषण इस वीडियो मैं करते हैं और देखते हैं इस घटनाक्रम का भविष्य क्या होगा