
बिहार चुनाव 2025: काराकाट से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगी पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह, भर दिया नामांकन
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब भोजपुरी सिनेमा और ग्लैमर का तड़का भी लग गया है। भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने रविवार को काराकाट विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया।बिक्रमगंज अनुमंडल कार्यालय में नामांकन के दौरान ज्योति सिंह की मां भी मौजूद थीं। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, “मैंने यह कदम अपनी आत्मा की आवाज पर उठाया है। अब यह लड़ाई सिर्फ ज्योति सिंह की नहीं, बल्कि हर उस महिला की है जिसे समाज में न्याय नहीं मिला।