
Bhai Dooj 2025 : भाई दूज पर कब करें टीका, क्या है सबसे उत्तम मुहूर्त?
भाई दूज के साथ पांच दिवसीय दिवाली उत्सव समाप्त होता है। भाई दूज का पर्व भाई-बहन के प्रति विश्वास और प्रेम का होता है। कार्तिक मास की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है। भाई दूज पर 2025 को 5 सबसे उत्तम मुहूर्त हैं। इन मुहूर्त में भाई को टीका लगाना विशेष फलदायी होता है।