
Amit Shah in Sheohar: ‘हमारा जवाब गोले से...’ पाक पर सख्त संदेश, बिहार में डिफेंस कॉरिडोर का ऐलान
Sheohar, बिहार — केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि पहले पाकिस्तान से आतंकी रोज़ भारत में घुसपैठ करते थे जबकि उस दौर में विपक्ष की नीनाद सुनाई देती थी। उन्होंने याद दिलाया कि उरी, पुलवामा और पहलगाम जैसे हमलों के बाद सरकार ने कड़े जवाब दिए — सर्जिकल स्ट्राइक और हवाई जवाब शामिल हैं। अमित शाह ने चेतावनी देते हुए कहा, “अगर वहां से गोलियाँ चलेंगी तो जवाब यहां से शेल के रूप में मिलेगा।” साथ ही उन्होंने बिहार और मिथिला में डिफेंस कॉरिडोर बनाने का वादा दोहराया, जिसका मकसद सुरक्षा व विकास दोनों को मजबूत करना बताया गया। उनका यह संदेश चुनावी और सुरक्षा दोनों संदर्भों में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।