
रेप के दोषी कुलदीप सेंगर को जमानत कैसे मिली?
उन्नाव रेप केस में सजायाफ्ता पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को दिल्ली हाईकोर्ट से मिली जमानत अब विवादों में है। हाईकोर्ट के इस फैसले को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है। याचिकाकर्ताओं ने सेंगर की जमानत रद्द करने की मांग की है।इस मामले में पीड़िता और सीबीआई पहले ही हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कह चुके हैं। पीड़िता ने जमानत को न्याय के लिए खतरनाक संकेत बताते हुए कहा है कि वे इस फैसले के खिलाफ कानूनी लड़ाई जारी रखेंगी।